बिग बॉस 14 में इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में हैं. इनमें अभिनव शुक्ला, एजाज खान, मनु पंजाबी, अर्शी खान और कश्मीरा शाह हैं. इन पांच में से फैंस ने अब तक जिसे सबसे ज्यादा वोट्स दिए हैं वो हैं अभिनव शुक्ला. बिग बॉस खबरी के मुताबिक फैंस ने अभिनव पर जमकर अपना प्यार लुटाया है और उन्हें अब तक सबसे ज्यादास वोट्स देकर घर से निकलने से बचा लिया है.
बिग बॉस खबरी ने ट्वीट कर बताया कि अभिनव शुक्ला को सबसे अधिक वोट्स मिले हैं और वे लीड कर रहे हैं. वे सुरक्षित हैं और दूसरे नंबर पर मनु पंजाबी हैं. तीसरे नंबर पर एजाज खान हैं. चौथे नंबर पर अर्शी खान और पांचवे नंबर पर कश्मीरा शाह है. बिग बॉस की इस खबर को देखें तो इस हफ्ते कश्मीरा के घर से बेघर होने के ज्यादा चांसेज हैं.
मालूम हो कि अभिनव शुक्ला पर अब तक घर के कई सदस्यों ने ये कमेंट किया था कि वे सेफ तरीके से खेलते हुए यहां तक पहुंच गए हैं. कुछ ने उन्हें कॉम्प्लीमेंट भी दिया कि पत्नी रुबीना दिलैक के साथ-साथ यूं खेलकर वे बड़े ही स्मार्ट और सेफ स्ट्रैटिजी से यहां तक पहुंच गए हैं. अब ये अभिनव की गेम स्ट्रैटिजी ही क्यों ना हो पर फैंस उन्हें आगे भी देखना पसंद करेंगे. ये बात खुद अब ऑडियंस के वोट्स से साबित होता है.
मंगलवार के एपिसोड में एजाज खान को सबसे ज्यादा नॉमिनेशंस मिले थे. अधिकतर घरवालों ने एजाज के बदले हुए व्यवहार के कारण उन्हें नॉमिनेट किया था. लेकिन घरवालों की यह राय, ऑडियंस वोट्स से कॉन्ट्राडिक्ट होती नजर आ रही है. वोटिंग को देखें तो फैंस उन्हें लंबे समय से देख रहे हैं और आगे भी देखना पसंद करेंगे. इस हफ्ते कौन बिग बॉस के शो से बाहर होता है ये जल्द ही पता चलेगा.

